Dhanashree Verma Instagram story romantic song: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है। पिछले महीने से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। कपल ने भी अपने खराब रिश्ते को लेकर हिंट सोशल मीडिया पर दिया है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल दोनों ने ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। वहीं, बीते कुछ महीनों से दोनों कैमरे के सामने साथ नजर नहीं आए हैं, जिससे यह बात तो जाहिर है कि दोनों के बीच का रिश्ता सामान्य नहीं है, लेकिन दोनों ही इस रिश्ते का सच बताने से कतरा रहे हैं।
हालांकि, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसते हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से इस रिश्ते के बारे में नहीं बता रहे हैं। इस आधार पर यह कहना मुश्किल है कि दोनों तलाक ले रहे हैं या नहीं, लेकिन तलाक की खबरों की वजह से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं जब से तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच में सोमवार दोपहर धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह रोमांटिक गाने पर अपनी वाइब मैच करती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी।
धनश्री वर्मा ने रोमांटिक गाने पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
सोमवार दोपहर धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, दरअसल, धनश्री वर्मा ने इस स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोमांटिक गाने 'Caller Tune' पर वाइब मैच करती हुई नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा इस वीडियो में बेहद सुंदर लग रही हैं।

बता दें कि गौरतलब है कि धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, लेकिन उन्हें डांस और म्यूजिक दोनों का ही शौक है। धनश्री वर्मा को म्यूजिक कितना पसंद है, यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होती है।