Social media user comment on Dhanashree Verma new video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है। इसकी बड़ी वजह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर कई बार उन्हें ट्रोल कर चुके हैं। वैसे धनश्री वर्मा को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह पूरा फोकस अपने करियर पर लगा रही हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर भी कई तरह के रुमर्स आते रहते हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है और जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल एक साथ नजर नहीं आए हैं, इसी वजह से कयास लगत्रे रहे हैं कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बीच धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक बार फिर तलाक का मुद्दा सामने आया है।धनश्री को सोशल मीडिया यूजर ने किया ट्रोलधनश्री वर्मा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह अक्सर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर करती रहती हैं, जिसे देख लग रहा है कि वह बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। इस बीच शनिवार शाम धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 'ओ मेरी क्यूटी' गाने पर रील बनाकर शेयर की है। इस रील में धनश्री वर्मा अपने मैनेजर के साथ नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर को धनश्री वर्मा का यह वीडियो पसंद नहीं आया। View this post on Instagram Instagram Postएक यूजर ने धनश्री वर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि चहल भाई मजबूरी में सहता है वरना यह डायरेक्ट तलाक के लिए बोल देगी। एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि चहल भाई के साथ बनाते तो ज्यादा व्यूज आते। धनश्री जब कोई पोस्ट करती हैं, उस पर चहल से जुड़े कमेंट जरूर देखने को मिलते हैं।धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)