Dhanashree Verma Special Gift: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा अभिनेत्री ना होने के बावजूद किसी एक्ट्रेस से कम सुर्खियों में नहीं रहती हैं। धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं धनश्री वर्मा की फैन फॉलोइंग भी काफी जबदस्त है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाती है। धनश्री वर्मा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फैंस उनसे उनकी खूबसूरती का राज भी पूछते रहते हैं। इसी कड़ी में धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने स्पेशल गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है।
धनश्री वर्मा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
धनश्री वर्मा ने बुधवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने स्पेशल गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है। दरअसल धनश्री को इस गिफ्ट में सर्दियों की कुकीस मिली है जिसकी तस्वीर शेयर कर, धनश्री वर्मा ने थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा कि मैं इसका स्वाद चखने के लिए जरा भी वेट नहीं कर सकती हूं। वहीं धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर रुमर्स
पिछले काफी समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर रुमर्स आ रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वहीं काफी समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को एक साथ देखा भी नहीं गया है। जिसकी वजह से धनश्री वर्मा और युजी के रिश्ते को लेकर खबरें और तेज हो गई है। वहीं कई बार सोशल मीडिया पर यह भी खबर आई है कि दोनों एक दूसरे को जल्द ही तलाक देने वाले हैं। हालांकि इस कपल की तरफ से इस प्रकार की कोई भी खबर नहीं आई है जिससे यह कंफर्म हो सके कि दोनों एक- दूसरे से अलग होने वाले हैं। ऐसे में यह रुमर्स मात्र ही हैं।