धनश्री वर्मा ने शूटिंग का वीडियो किया शेयर, फैन को आया गुस्सा; भारतीय संस्कृति का अपमान करने का लगाया आरोप

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Fan accuses Dhanashree Verma of insulting Indian culture: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को कैमरे के सामने एक साथ नहीं देखा गया है, जिसके कारण दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहीं। इसके अलावा, साल की शुरुआत में युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया और उनकी सारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट भी कर दिया। वहीं, धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो तो किया, लेकिन उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट नहीं किया है।

Ad

जब से दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया है, तब से दोनों के तलाक की खबरें और ज्यादा तूल पकड़ चुकी हैं। हालांकि, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अब तक अपने तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की है। तलाक की खबरों के बीच, धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर एक फैन ने एक्ट्रेस पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है।

फैन ने धनश्री वर्मा पर साधा निशाना

धनश्री वर्मा ने बुधवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो उनकी शूटिंग के दौरान का है। धनश्री वर्मा ने अपनी खुशी का जिक्र करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब मैं शूटिंग पर होती हूं, तो खुश होती हूं।" फैंस जहां धनश्री वर्मा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया है।

Ad

इसी बीच, धनश्री वर्मा की पोस्ट पर एक यूजर ने खास कमेंट करते हुए उन पर भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया और लिखा, "आप लोग शादी क्यों करते हैं और फिर तलाक क्यों लेते हैं? कुछ पता नहीं। आप भारतीय शादी और वैवाहिक मूल्यों और नैतिकता को खराब कर रहे हैं।"

धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications