Bollywood actresses whom Yuzvendra Chahal follow: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल बीते कुछ दिनों से, या यूं कहें कि साल की शुरुआत से ही, सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं, लेकिन क्रिकेटर और एक्ट्रेस दोनों में से किसी ने भी तलाक के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दी है। जिससे यह कहना मुश्किल हो जाता है कि दोनों तलाक लेंगे या नहीं, क्योंकि इन दोनों के तलाक की अफवाह 2022 में भी आई थी, जब धनश्री वर्मा ने अपने नाम के पीछे से चहल सरनेम हटा लिया था। तलाक की अफवाहें खुद-ब-खुद कुछ दिन बाद शांत हो गई थीं।
जब से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर आई है, फैंस दोनों के पास्ट को खूब खंगाल रहे हैं, और दोनों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको युजवेंद्र चहल से जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे। शायद ही आपको पता हो कि युजवेंद्र चहल कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित को फॉलो करने के बजाय इन तीन एक्ट्रेसेस को फॉलो करते हैं। आपको बताते हैं कौन हैं वे।
इन तीन एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं युजवेंद्र चहल
3.चक दे इंडिया गर्ल सागरिका घाटगे
युजवेंद्र चहल क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे को भी फॉलो करते हैं। सागरिका घाटगे के साथ-साथ और भी एक्ट्रेसेस युजवेंद्र चहल की फॉलोइंग लिस्ट में शामिल हैं। जहीर खान साल 2011 के वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी रह चुके हैं।
2.अदिती राव हैदरी
अदिती राव हैदरी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। देश और दुनिया भर में अदिती राव हैदरी के अभिनय के लाखों फैंस हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी अदिती राव हैदरी के फैंस की लिस्ट में शामिल हैं।
1.बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड से पहले टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। टीवी की दुनिया से करियर शुरू करने वाली हुमा कुरैशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देशभर में उनके लाखों फैंस हैं, और फैंस की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।