Fans trolled Dhanashree Verma for repetitive Instagram Post: एक्ट्रेस और मॉडल धनश्री वर्मा, युजवेद्र चहल से तलाक के बाद अपने वीडियो एल्बम के प्रमोशन में बिजी हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार अपने गाने का प्रमोशन कर रही हैं। धनश्री वर्मा का गाना देखा जी देखा मैंने... 20 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। 20 मार्च का दिन धनश्री वर्मा के लिए हमेशा यादगार रहेगा, इस दिन उनका म्यूजिक वीडियो तो रिलीज हुआ ही थी। इसके अलावा इस दिन कोर्ट ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र के तलाक की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी थी।
धनश्री वर्मा का यह गाना प्यार और धोखे पर आधारित है। गाने में धनश्री वर्मा ने एक्टिंग और डांस किया है। गाने को ज्योति नूर ने आवाज दी है। गाने पर अब तक 5.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर लगातार अपने गाने का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस ने जमकर धनश्री वर्मा की क्लास लगाई।
धनश्री वर्मा के घिसे- पिटे कंटेंट को देख फैंस ने लगाई लताड़
धनश्री वर्मा के नए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह क्रॉप टॉप और लोअर में डांस कर रही हैं। धनश्री वर्मा के साथ दो और लोग डांस कर रहे हैं। डांस करते हुए धनश्री वर्मा चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा है "रिहर्सल से सीधे आपकी स्क्रीन पर। आप लोगों का बहुत शुक्रिया"। फैंस धनश्री वर्मा के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं, फैंस उनसे युजवेंद्र चहल और उनके तलाक के बारे में भी सवाल करते हुए नजर आए।
वहीं धनश्री वर्मा के सेम कटेंट की वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। दरअसल धनश्री वर्मा 20 मार्च से बस अपने गाने से जुड़े वीडियो ही शेयर कर रही हैं धनश्री वर्मा का घिसा- पिटा कंटेंट देख फैंस बुरी तरह से भड़क गए।

एक फैन ने पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा कि सॉन्ग पर कितने बार रील बनेगी। अन्य फैन ने लिखा और कितने दिन चलेगा ये सॉन्ग डांस। फैन ने धनश्री वर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा एक ही सॉन्ग पर कितनी रील बनेंगी। अन्य फैन ने लिखा ये सॉन्ग और दस साल यूज करती रहना।