भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर बनाया। राजकोट में भारत की ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के रूप में दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। दोनों ने अपने डेब्यू पर सभी को काफी प्रभावित किया। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए। जुरेल ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए। इन छक्कों की मदद से वह खास मामले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ शामिल हो गए हैं।
दरअसल, ध्रुव जुरेल भारत की ओर से अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 3 छक्के लगाने दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।
ध्रुव जुरेल से पहले यह कारनामा हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में अपने डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ किया था। हार्दिक ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 50 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा अभी तक भारत का कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाए हों।
ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वह अपने डेब्यू पर अर्धशतक लगाने से 4 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में जो परिपक्वता और धैर्य दिखाया उससे कई क्रिकेट दिग्गज खुश नजर आए। उम्मीद है कि दूसरी पारी में मौका मिलने पर वह अपनी अच्छी लय को बरकरार रखेंगे।