Gorakhpur Lions vs Noida Super Kings, Match 2 : यूपी टी20 लीग 2024 का दूसरा मुकाबला नितीश राणा की अगुवाई वाली नोएडा सुपर किंग्स और ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में गोरखपुर लायंस ने बेहद आसानी के साथ नोएडा सुपर किंग्स को 91 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने आर्यन जुयाल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम 17 ओवर में 127 रन ही बना सकी।
ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 70 रन बनाए
इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हो गया। गोरखपुर लायंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और महज 30 रन पर ही उन्हें पहला झटका लग गया था। हालांकि इसके बाद कप्तान ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल ने नोएडा की टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। जुरेल ने 46 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि जुयाल ने 54 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। अक्षदीप नाथ भी 11 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। पियूष चावला की इस मैच में काफी पिटाई हुई। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन दे दिए। हालांकि दो विकेट भी उन्होंने लिए।
यश दयाल ने 3 ओवर में दिए सिर्फ 3 रन
टार्गेट का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुल मिलाकर सिर्फ 3 रन तक ही टीम के 3 विकेट गिर गए। कप्तान नितीश राणा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 21 गेंद पर 20 रन ही बना सके। निचले क्रम में मोहम्मद शरीम ने 25 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 56 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शिवम शर्मा ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं यश दयाल ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 3 ही रन दिए। अंकित राजपूत ने भी 2 विकेट चटकाए।