India vs England First T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। कुछ नाम तो ऐसे हैं जिनका खेलना तय है। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स का खेलना तय है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद टीम में जगह ना मिले। ऐसे में इन खिलाड़ियों को निराशा का सामना कर पड़ सकता है।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शायद खेलते हुए नजर ना आएं।
3.हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुआ है। हालांकि उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। इसकी वजह यह है कि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी भी टीम में सेलेक्ट किए गए हैं। इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना है। इसी वजह से इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ज्यादा मौके दिए जाएंगे ताकि इनका आंकलन हो सके। ऐसे में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। पहले टी20 में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है।
2.ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि पहले टी20 मुकाबले में वो भी शायद ना खेल पाएं। संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है और वो विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभाल सकते हैं। भारत के पास रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी भी हैं और इसी वजह से ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग इलेवन में बन नहीं पा रही है। ऐसे में उन्हें पहले टी20 से ड्रॉप किया जा सकता है।
1.रवि बिश्नोई
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई का भी खेलना मुश्किल है। अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है, ऐसे में उनका तो खेलना तय है। वहीं दूसरे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और वो फॉर्म में हैं। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है और रवि बिश्नोई बाहर बैठ सकते हैं।