Dhruv Jurel makes strong case for Perth test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। हाल ही में जुरेल और केएल राहुल को भारत ए की टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। इन दोनों को पर्थ टेस्ट की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलने भेजा गया था। अब यहां पहुंचते ही जुरेल ने एक शानदार पारी खेलकर पहले टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है।
ध्रुव जुरेल ने खेली बेहतरीन पारी
पहले दिन भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी मुश्किल में थी। पहले ओवर में ही भारत ने अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन के विकेट लगातार गेंदों पर गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ भी चलते बने। केवल 11 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर जुरेल ने पारी संभालने की कोशिश की। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन जुरेल ने दूसरा छोर संभाले रखा और भारत को 150 के पार लेकर गए। 80 रन बनाकर जुरेल कुल 155 के योग पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा टेस्ट खेलने का मौका?
जुरेल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी जुरेल भारत की टीम में थे। हालांकि, जब से ऋषभ पंत वापस आए हैं तब से जुरेल को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका नहीं मिला है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने पंत की जगह विकेटकीपिंग की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार फेल होने वाले सरफराज खान को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। केएल राहुल को भी लोग लगातार निशाने पर ले रहे हैं। हालांकि, राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मौका मिलने की पूरी संभावना है। अब जुरेल ने ये पारी खेलकर कप्तान और कोच को उन्हें केवल बल्लेबाज के रूप में भी खिलाने के बारे में सोचने पर मजबूर किया है।