IND A vs AUS A: मेलबर्न में आज (7 नवंबर) से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारत ए की टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी जगह दी गई है, जो मुख्य स्क्वाड में शामिल अन्य खिलाड़ियों से पहले ऑस्ट्रेलिया आ गए हैं, ताकि गेम टाइम मिल सके। हालांकि, राहुल मैच की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ये दोनों ही खिलाड़ी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में ओपनिंग के विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं।
रोहित शर्मा की जगह लेने के दोनों दावेदार हुए फ्लॉप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ या एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को एक बैकअप ओपनर की जरूरत है। स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को मौका भी दिया गया है लेकिन अब मैनेजमेंट केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें भी एक विकल्प मान रहा है। इसी वजह से राहुल और ईश्वरन दोनों को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ओपनिंग का मौका दिया गया। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और फ्लॉप साबित हुए। राहुल सिर्फ चार गेंदों का सामना कर पाए, जबकि ईश्वरन सिर्फ तीन गेंद ही क्रीज पर टिक पाए।
बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन से भारत की चिंता जरूर बढ़ी होगी, क्योंकि राहुल का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी है और वह ऑस्ट्रेलिया में भी खास शुरुआत नहीं कर पाए। वहीं, ईश्वरन भी निराश ही कर रहे हैं। वह पहले अनाधिकारिक मैच में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे और अब दूसरे मैच में भी उनका बुरा हाल रहा। अब उम्मीद यही की जा रही होगी कि राहुल और ईश्वरन दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी दावेदारी पेश मजबूती से पेश करें।
मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ए के टॉप ऑर्डर को सस्ते में समेट दिया। राहुल और ईश्वरन के अलावा साई सुदर्शन और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी फ्लॉप रहे। सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि रुतुराज ने सिर्फ 4 रन ही बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने सिर्फ 11 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 65/5 था।