श्रीलंका टीम से दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, बांग्लादेश टूर पर गई टीम को लगा बड़ा झटका

South Africa v Sri Lanka - ICC Men
South Africa v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वो टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। दिलशान मदुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वो अब सीरीज के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वो अपने रिहैबिलिटेशन के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे।

दरअसल दूसरे वनडे मैच के दौरान ही दिलशान मदुशंका को चोट लग गई थी। वो 26वें ओवर के दौरान अपना सातवां ओवर डालते हुए चोटिल हो गए थे। मदुशंका ने 6.4 ओवर गेंदबाजी की थी और तभी इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस दौरान वो दो विकेट चटका चुके थे लेकिन इंजरी की वजह से वो आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

दिलशान मदुशंका को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान

अब खबर आ रही है कि मदुशंका पूरे बांग्लादेश टूर से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,

दिलशान मदुशंका अब आगे इस टूर के एक भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और इसी वजह से रिहैबिलिटेशन के लिए वो वापस श्रीलंका लौटेंगे। दूसरे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

आपको बता दें कि चटगांव में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया था। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 286/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 47.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया था। पैथुम निसांका को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now