चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा फैसला, किया संन्यास का ऐलान; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच 

Sri Lanka v India - Asia Cup - Source: Getty
Sri Lanka v India - Asia Cup - Source: Getty

Dimuth Karunaratne set to retire from International Cricket: श्रीलंका अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब दूसरा मैच गॉल में ही 6 फरवरी से शुरू होना है। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। करुणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा।

Ad

अपने करियर के 100वें टेस्ट के बाद रिटायरमेंट लेंगे दिमुथ करुणारत्ने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में होने वाला दूसरा टेस्ट दिमुथ करुणारत्ने के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। वहीं उन्होंने इस यादगार मुकाबले के साथ ही अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने का फैसला भी कर लिया है। करुणारत्ने काफी समय से सिर्फ टेस्ट में ही श्रीलंका के लिए खेल रहे थे लेकिन पिछले एक साल से उनके बल्लेबाजी आंकड़े साधारण रहे हैं और बढ़ती उम्र के कारण भी अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा था। शायद यही वजह से है कि इस खिलाड़ी ने खुद ही रिटायरमेंट का प्लान बना लिया।

Ad

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए सिर्फ दो ही फॉर्मेट खेले हैं। करुणारत्ने को टी20 इंटरनेशनल में कभी मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने टेस्ट और वनडे में कई अच्छी पारियां खेली हैं। टेस्ट में उनके नाम 99 मैचों में 39.40 की औसत से 7172 रन दर्ज हैं, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 244 का है। बात की जाए वनडे की तो इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच 2023 वर्ल्ड कप में खेला था। इस फॉर्मेट में करुणारत्ने ने 31.33 की औसत से 1316 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं।

आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे दिमुथ करुणारत्ने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर कुल 7 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनका खाता भी नहीं खुला था। ऐसे में दूसरे टेस्ट में जरूर यह बल्लेबाज अच्छी पारी खेलना चाहेगा, ताकि वह अपनी टीम को जीत दिलाकर विदाई ले सकें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications