दिग्गज खिलाड़ी अपने आखिरी मैच में हुआ फ्लॉप, हुए बहुत ज्यादा भावुक; ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया सम्मान

Neeraj
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 1 - Source: Getty

Dimuth Karunaratne emotional after last test inning: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के टेस्ट करियर का अंत हो चुका है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की अपनी अंतिम पारी खेली। अपनी इस अंतिम पारी में वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जब आउट हुए तो काफी भावुक नजर आए। करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब आउट हुए तो ऐसा लगा कि उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो किया वह काबिलेतारीफ है।

Ad

आउट होने के बाद जब करूणारत्ने वापस जाने लगे तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन उनके पास आए और उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें विदाई दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी करुणारत्ने के लिए तालियां बजायी और उनके शानदार करियर का अच्छी तरह से अंत किया। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे दिनेश चांडीमल भी दौड़ते हुए आए और उन्होंने करुणारत्ने को गले लगा लिया।

Ad

दोनों खिलाड़ियों के गले लगते समय ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम तालियां बजा रही थी। इसके बाद करुणारत्ने ने अपना हेलमेट निकाला और बल्ले को हवा में उठाते हुए स्टेडियम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। सभी लोग खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रहे थे और वह आंखों में आंसू लिए मैदान से बाहर जा रहे थे।

टेस्ट में श्रीलंका के सबसे सफल ओपनर रहे करुणारत्ने

करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट मैच खेले और इस देश के सबसे सफल टेस्ट ओपनर रहे। टेस्ट में सबसे अधिक 7129 रन बनाने वाले श्रीलंकाई ओपनर करुणारत्ने ने ही सबसे अधिक मुकाबले भी खेले। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक और 38 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में करुणारत्ने का औसत 40 के करीब रहा। उनके बाद टेस्ट में श्रीलंका के दूसरे सबसे बेहतरीन ओपनर सनथ जयसूर्या हैं।

जयसूर्या से आगे रहना करुणारत्ने के लिए उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि जयसूर्या श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 90 टेस्ट मैच ओपनर के तौर पर खेले जिसमें उनके बल्ले से 5932 रन निकले। ओपनर के तौर पर जयसूर्या ने टेस्ट में 13 शतक लगाए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक भी जड़ा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications