श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में पारी के अंतर से हराया है। पहले टेस्ट में करारी हार झेलने वाली श्रीलंका की टीम ने शानदार वापसी करते हुए कंगारू टीम को बड़े अंतर से हराया। श्रीलंका की जीत की आधारशिला दिनेश चंडीमल (Dinesh Chandimal) ने रखी थी जिन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। चंडीमल की पारी की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल की थी। पूरे सीरीज के दौरान निरंतरता से रन बनाने के लिए चंडीमल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इस अवार्ड को पाने के बाद उन्होंने कहा,
यदि आप परफॉर्म कर रहे हैं और टीम जीत रही है तो यह शानदार फीलिंग है। मेरा कोई प्लान नहीं था। मैं केवल एक्टिव रहना चाहता था और खास तौर से स्पिनर्स पर दबाव बनाना चाहता था। पहले गेम में विकेट कठिन था, लेकिन इस मैच में मैं स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था। जब मैंने इस मैच की विकेट देखी तो मुझे लगा था कि पहले तीन दिन यह विकेट शानदार रहने वाला है। मैं उस समय का फायदा लेना चाहता था। मैंने सोचा था कि यदि हम 100 से अधिक रनों की लीड लेते हैं तो हम उन्हें प्रेशर में डाल सकते हैं।
"परिवार और साथियों ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया"- चंडीमल
चंडीमल एक समय श्रीलंका की टीम के मुख्य खिलाड़ी थे, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब उन्हें टीम में जगह मिलनी बंद हो गई थी। हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा टीम में अपनी जगह हासिल की है। उन्होंने कहा,
मेरे परिवार को धन्यवाद। मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं कभी टीम में था तो कभी बाहर किया गया, लेकिन आपका परिवार और पत्नी हमेशा आपके साथ थे। साथी खिलाड़ियों ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। सपोर्ट स्टॉफ और फैंस ने भी मेरा साथ दिया।