Dinesh Karthik advice to Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया पर शर्मनाक हार के कारण काफी सारे सवाल उठ रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा को भी निशाना बनाया जा रहा है। कप्तानी के साथ-साथ रोहित बल्ले से भी पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए और उनके बल्ले से मात्र एक अर्धशतक आया। रोहित अपने आक्रामक रवैये के कारण शुरूआती ओवरों में ही ज्यादातर मौकों पर आउट हुए। उनके फ्लॉप प्रदर्शन के पीछे पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अहम चीज का जिक्र किया और रोहित को खास सलाह भी दी है।
रोहित शर्मा का टेस्ट में पिछले कुछ समय से बल्ले के साथ संघर्ष जारी है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी देखने को मिला। इस सीरीज में रोहित ने 3 मैचों की 6 पारियों में 15.16 की साधारण औसत से सिर्फ 91 रन बनाए, जिसमें एक 52 रन की पारी भी शामिल है। एकतरफ जहां बाकी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए, रोहित को ज्यादातर तेज गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया। मुंबई में भी रोहित दोनों पारियों में मैट हेनरी के खिलाफ आउट हुए।
दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को दी तकनीक पर भरोसा करने की सलाह
क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक ने कहा:
"रोहित शर्मा ने जब ओपनिंग शुरू की थी, तब उन्होंने अपनी तकनीक पर भरोसा किया था, जो अब वह नहीं कर रहे हैं। अटैक करना एक विकल्प है लेकिन यह तभी बेहतर होगा जब आप अपनी तकनीक पर भरोसा करेंगे। क्योंकि आप चिंतित हैं कि आप डिफेंड करते हुए आउट हो सकते है या फिर एक सॉफ्ट शॉट खेल सकते हैं। इसी वजह से आप अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं, भले ही यह जोखिमपूर्ण है। हालांकि अगर यह काम नहीं करता है तो फिर देखने में काफी खराब लगता है।"
रोहित शर्मा जिस तरह पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं, उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। उनके सामने बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रन बनाना होगा। देखना होगा कि रोहित किस तरह से पैट कमिंस एंड कंपनी के सामने रन बनाने का रास्ता खोजते हैं।