Dinesh Karthik Retires From IPL : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही दिनेश कार्तिक का आईपीएल में सफर यहीं पर थम गया। उन्होंने पहले ही अपने संन्यास के संकेत दे दिए थे और अब रिटायरमेंट ले लिया है।
दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल मिलाकर 257 मुकाबले खेले और इस दौरान 4842 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा और 22 अर्धशतक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में लगाए। अपने आईपीएल करियर के दौरान कार्तिक ने कई सारी टीमों के लिए खेला और उनके लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया। हालांकि अब उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
आरसीबी प्लेयर्स ने दी दिनेश कार्तिक को भावुक विदाई
आईपीएल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को विदाई दे रहे हैं और ये लम्हा काफी भावुक कर देने वाला है।
दिनेश कार्तिक की तरफ से नहीं आया है कोई अधिकारिक बयान
हालांकि दिनेश कार्तिक की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान अपने संन्यास को लेकर नहीं आया है। उन्होंने ना तो कोई बयान दिया है और ना ही अपने सोशल मीडिया से ऐसा कोई पोस्ट किया है लेकिन मैच के बाद उनको जिस तरह से आरसीबी के प्लेयर्स ने गले लगाया और विदाई दी, उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक ने अब आईपीएल को अलविदा कह दिया है। इसके अलावा आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने भी इस बात की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तबसे लेकर अभी तक दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कुल मिलाकर 6 टीमों के लिए खेला। वो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। आईपीएल 2024 के दौरान दिनेश कार्तिक ने कई यादगार पारियां खेली थीं। उन्होंने कई मैचों में आरसीबी के लिए धुआंधार बल्लेबाजी की थी। हालांकि अब कार्तिक ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है।