Ashes 2023 में कमेंट्री करने का इंतजार कर रहे हैं दिनेश कार्तिक, जमकर की इंग्लैंड की तारीफ

स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक (Image Credit: Twitter)
कमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक (Image Credit: Twitter)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाली एशेज 2023 (Ashes 2023) में कमेंट्री करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी।

इंग्लैंड के इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा, "इंग्लैंड ने क्या शानदार सीरीज जीती है, इस समर में शुरू होने वाले एशेज और स्काई स्पोर्ट्स का हिस्सा बनने का अब इंतजार किया नहीं जा रहा है। यह काफी शानदार होने वाला है। बहुत अच्छे बैंडम मैकलम और बेन स्टोक्स!"

इंग्लैंड की टीम में जब से बेन स्टोक्स कप्तान और बैंडम मैकलम कोच बने हैं, तब से इस टीम के खेलने का स्टाइल पूरी तरह से बदल गया है। इंग्लैंड की टीम क्रिकेट के सबसे लंबे और कठिन यानी टेस्ट फॉर्मेट में काफी बढ़िया खेल दिखा रही है। हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार दी, और उधर ऑस्ट्रेलिया ने भी साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में आसानी से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ऊपर है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम शानदार टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में इन दोनों के बीच में आगामी एशेज काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है। इसका इंतजार दिनेश कार्तिक भी कर रहे हैं, ताकि वो कमेंट्री करते हुए इन दोनों टीमों की टक्कर का मजा ले सकें।

बेन स्टोक्स को भी है एशेज की चिंता

इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भी अब एशेज पर है। 2023 में होने वाली यह सीरीज बेन स्टोक्स के कप्तानी करियर की एक बड़ी परीक्षा है। 31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने कहा है कि, उनकी नजर अगले साल होने वाली एशेज पर है और कुछ छोटी-छोटी चीजें उनके दिमाग में हैं।

बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने के बाद कहा कि हम एक टीम के नाते लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। एक यूनिट के तौर पर और ज्यादा टाइम एक साथ बिताएंगे, अपने गेम को इंज्वॉय करते रहेंगे, अपने चेहरे पर मुस्कान रखते हुए क्रिकेट खेलते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतते रहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment