Dinesh Karthik Funny Suggestion for Rishabh Pant: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मैच लॉर्ड्स में हो रहा है, जिसमें आज चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड की टीम दूसरी बार खेल रही है और उसने 4 विकेट खोकर 100 से अधिक रन बना लिए हैं। इसी बीच दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को एक मजेदार सलाह दी है। दरअसल, उनका मानना है कि पंत को इस मैच की फीस को ध्रुव जुरेल के साथ बांटना चाहिए।
बता दें कि पंत मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे, उन्हें बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर पर चोट लगी है जिसके चलते पंत मैदान से बाहर चले गए थे और उसके बाद वह विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं उतरे। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल ली थी।
पंत को जुरेल के साथ मैच फीस बांटनी चाहिए
हालांकि, इस बीच पंत मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने जरूर उतरे थे और उन्होंने 74 रन की शानदार पारी भी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भी जुरेल ही कीपिंग कर रहे हैं। इस दौरान जुरेल ने कुछ बढ़िया कैच भी लपके।
दिनेश कार्तिक जुरेल की कीपिंग से काफी खुश नजर हैं और उन्होंने की तारीफ भी की। उन्होंने जुरेल ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जिस तरह से काम किया है, उसके लिए पंत को उनका एहसान मानना चाहिए। कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा,
"ऋषभ पंत को अपनी मैच फीस ध्रुव जुरेल के साथ साझा करनी चाहिए।"
गौरतलब हो कि जुरेल ने अपना पहला टेस्ट 2024 में खेला था और उसके बाद से वह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान उन्हें जब भी प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला है, उन्होंने निराश नहीं किया।
इंग्लैंड की लीड 100 रन के पार
चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 100 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। हालांकि, इस दौरान उसने अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट भी खो दिए हैं। जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं और धीमे-धीमे स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं। इंग्लैंड का बेज़बॉल वाला अप्रोच देखने को नहीं मिला है।