3 former PBKS players who are part of Paarl Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को देखते हुए अब कई देश टी-20 लीग का आयोजन करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग पूरी तरह से IPL के जैसे ही खुद को दिखाने की कोशिश कर रही है। इस लीग की सभी टीमों के मालिक भी IPL फ्रेंचाइजियों के मालिक ही हैं। ऐसे में इसे मिनी IPL के नाम से भी बुलाया जाने लगा है। दो सफल सीजन आयोजित करने के बाद अब इस लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। ऐसे में IPL खेल चुके कई खिलाड़ी इस लीग में भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेला हुआ है और अब SA20 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं।
#3 मुजीब उर रहमान
बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2018 में पंजाब किंग्स ने अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को साइन किया था। पहले सीजन में खेले 11 मैचों में 14 विकेट लेकर उन्होंने पंजाब के इस फैसले को सही भी साबित किया था। IPL में पंजाब के लिए 18 मैचों में मुजीब के नाम 17 विकेट दर्ज हैं। 2021 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी बार IPL खेला था। मुजीब SA20 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सीजन के पहले मैच में ही दो विकेट लिए थे।
#2 दिनेश कार्तिक
दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक IPL में छह अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। IPL 2011 में वह पंजाब की टीम का हिस्सा बने थे। केवल एक ही सीजन इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 282 रन बनाए थे।
IPL में 257 मैच खेलकर 4842 रन बनाने वाले कार्तिक भारत की सभी तरह की क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 में डेब्यू करते ही वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
#1 डेविड मिलर
डेविड मिलर को आज टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर में से एक माना जाता है। उनके इस खूबसूरत सफर की शुरुआत IPL में पंजाब के साथ ही हुई थी। पंजाब के लिए आठ सीजन खेलने वाले मिलर ने यहीं से अपना नाम बनाया और फिर पूरी दुनिया उनका खेल आज तक देखती आ रही है। पंजाब के लिए 79 मैचों में मिलर ने 1850 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल रहे। अब SA20 में वह पार्ल रॉयल्स की टीम की कप्तानी कर रहे हैं।