युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पंत ने जिस तरह की कीपिंग इस मैच में की उससे कार्तिक काफी प्रभावित हैं। खासकर पंत ने जिस तरह से नूरुल हसन को स्टंपिंग की उससे कार्तिक काफी खुश हैं।
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान दो ऐसी चीजें की जिससे हर कोई हैरान रह गया। नजमुल हुसैन शंटो का कैच उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से पकड़ा। विराट कोहली के हाथ से कैच छूट गया था लेकिन पास में खड़े पंत ने उस कैच को लपक लिया और भारत को पहला विकेट मिल गया। इसके बाद अक्षर पटेल की गेंद पर नूरुल हसन को उन्होंने बेहतरीन तरीके से स्टंप आउट किया।
दिनेश कार्तिक ने की ऋषभ पंत के कीपिंग की तारीफ
दिनेश कार्तिक इससे काफी प्रभावित हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और जिस तरह से पंत ने ये स्टंपिंग की उससे धोनी काफी खुश हुए होंगे। इस स्टंपिंग की खूबसूरती ये थी कि जब गेंद करीब पिच होती है तो फिर तेजी से रिएक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपको ऐसा लगता है कि बल्लेबाज शॉट खेलने जा रहा है लेकिन पंत तैयार थे कि गेंद जैसे ही बल्लेबाज से मिस होगी वो पकड़कर स्टंप कर देंगे। उनका हाथ स्टंप की तरफ पहले ही बढ़ गया था। इसी वजह से इतनी तेजी के साथ उन्होंने स्टंपिंग की।'
कार्तिक ने आगे धोनी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा 'धोनी इसलिए काफी स्पेशल थे क्योंकि वो गेंद को देखते ही प्रेडिक्ट करना शुरू कर देते थे कि वो कहां पर जा सकती है। इसी वजह से पंत भी धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। इस तरह की स्किल कीपर्स के पास होनी चाहिए।'