IND vs ENG Guyana weather update: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होना है। दोनों टीम के बीच यह धमाकेदार मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले पर ख़राब मौसम का साया है और बारिश को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में फैंस लगातर मौसम के अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं और वहां मौजूद सदस्य सोशल मीडिया पर जानकारी साझा का रहे हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अहम अपडेट साझा किया है।
गयाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम ख़राब चल रहा है। इसी वजह से भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले में भी खलल देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिज़र्व डे नहीं रखा है और सिर्फ 250 मिनट का अतिरिक्त समय है। वहीं, नतीजे के लिए मुकाबले में दोनों टीम का कम से कम 10-10 ओवर खेलना जरूरी है।
दिनेश कार्तिक ने साझा किया गयाना के मौसम का हाल
मैच की शुरुआत से कुछ घंटे पहले दिनेश कार्तिक ने गयाना के मौसम का हाल साझा किया। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर गयाना स्टेडियम का वीडियो साझा किया है, जिसमें मैदान पर काफी पानी दिख रहा है और पिच के आसपास के एरिया को कवर कर के रखा गया है। कार्तिक ने ट्वीट में लिखा,
"इस समय इतना अच्छा नहीं है, जब हम रास्ते में थे तो भारी बारिश हुई और अब बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन अच्छी खबर यह है सूरज बाहर निकल रहा है।"
मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को होगा फायदा
गयाना में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो फिर भारतीय टीम और फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया फायदे की स्थिति में है। इसके पीछे बड़ा कारण आईसीसी का एक खास नियम है। दरअसल, भारत ने सुपर 8 में अपने ग्रुप 1 में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था, जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहकर आगे बढ़ने में सफलता हासिल की थी। इसी वजह से अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता तो सुपर 8 की ग्रुप अंक तालिका में बेहतर स्थिति में मौजूद भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक मुकाबले के रद्द होने की स्थिति में जिस टीम ने ग्रुप में टॉप किया होगा, उसे आगे जाने का मौका मिलेगा।