टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाए। वो सिर्फ 35 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ऐसी गेंद पर आउट हुए, जिस पर बचना काफी मुश्किल था और वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे।
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 35 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 64 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए। विराट कोहली को कगिसो रबाडा ने एक बेहतरीन गेंद पर पवेलियन भेजा।
विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक कगिसो रबाडा ने काफी बेहतरीन गेंद डालकर विराट कोहली को आउट किया और इस पर कुछ नहीं किया जा सकता था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
सेंचूरियन का ग्राउंड कगिसो रबाडा के लिए हमेशा से ही काफी अच्छा साबित हुआ है। वहीं विराट कोहली के आंकड़े भी यहां पर बेहतर रहे हैं। वो यहां पर शतक लगा चुके हैं। ऐसे में जब बेस्ट प्लेयर के सामने बेस्ट ही होता है तो फिर एक अलग तरह की चुनौती होती है। यहां तकनीक की बात नहीं है, बल्कि कड़ी मानसिकता की जरूरत होती है। विराट कोहली ने काफी अच्छा खेला और कगिसो रबाडा के पहले स्पेल को निकाला। जब रबाडा दूसरे स्पेल के लिए आए तो उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। एक बल्लेबाज के तौर पर आप सिर्फ गेंद की लाइन में खेल सकते हैं और विराट कोहली ने वैसा ही किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई। आप इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया था।