दिनेश कार्तिक ने दिग्गज तेज गेंदबाज टी नटराजन को दिया एक खास संदेश

टी नटराजन और दिनेश कार्तिक
टी नटराजन और दिनेश कार्तिक

तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) हाल ही में संपन्न हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि वो इस बात से खुश जरुर हैं कि उनके राज्य ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। तमिलनाडु की जीत के मौके पर उन्होंने टीम को बधाई दी और इसके जवाब में कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी उन्हें एक खास मैसेज दिया।

तमिलनाडु की जीत पर टी नटराजन ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनकी टीम में कितनी गहराई है। उन्होंने टीम की उपलब्धि पर खुशी जताई और दिनेश कार्तिक के कप्तानी की भी काफी तारीफ की। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने उन्हें कुछ इस तरह से जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने को लेकर आया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ने टी नटराजन की जमकर तारीफ की

कार्तिक ने लिखा "आप बहुत दयावान हैं। आप इसी तरह से आने वाले प्लेयर्स को प्रोत्साहित करते रहें और उनके अंदर ये विश्वास पैदा करें कि सपने पूरे करने के लिए ही होते हैं, जैसा कि आपने कर दिखाया है।"

दिनेश कार्तिक का टी नटराजन को मैसेज
दिनेश कार्तिक का टी नटराजन को मैसेज

आपको बता दें कि हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी तमिलनाडु की टीम का ऐलान हुआ है और उसके कप्तान भी दिनेश कार्तिक ही हैं। इसके अलावा टी नटराजन को भी इस टीम में जगह मिली है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि वो इस टूर्नामेंट में खेलते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: वीडियो गेम खेलकर ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज ने किया जसप्रीत बुमराह का सामना, चौंकाने वाला खुलासा

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान), बाबा अपराजित (उप कप्तान), मनिमरन सिद्धार्थ, सोनू यादव, कृष्णमूर्ति विग्नेश, टी नटराजन, ए अश्विन, क्रिस्ट प्रदोष रंजन पॉल, जी पेरियासैमी, बाबा इंद्रजीत, के बी अरुण कार्तिक, सी हरि निशांत, एम शाहरुख खान, नारायण जगदीशन, लक्ष्यमेशा सूर्यप्रकाश, एम कौशिक गांधी, जे कौशिक, मुरुगन अश्विन, आर साईं किशोर और एम मोहम्मद।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications