दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शनिवार को इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। जीत के सूत्रधार बने युवा शुभमन गिल, जिन्होंने 62 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी जीत का श्रेय शुभमन गिल को दिया। दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाएगी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के डेब्यू मैच का भी जिक्र किया।
दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन खर्च किए। हालाँकि नागरकोटी कोई भी विकेट नहीं ले सके।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
दिनेश कार्तिक ने माना कि गिल बिना दबाव के खेले
केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टिककर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलवाई। मैच के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि गिल इस सीजन में बिना किसी दबाव के आसानी से खेलें।"
केकेआर के कप्तान ने आगे कहा कि एक बात यह भी है कि हम अपने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। कार्तिक ने बताया कि वह कमलेश नागरकोटी को लेकर भावुक थे। आपको बता दें कमलेश नागरकोटी साल 2018 में केकेआर टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। टीम प्रबंधन ने जिस तरह उनका साथ दिया है वो सच में प्रशंसा के लायक है।
शनिवार को खेले गए मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और एसआरएच की टीम को 142/4 के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने 92 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जितवा दिया।