Durban Super Giants vs Paarl Royals: SA20 2025 का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को मौजूदा सीजन का 18वां मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ की फ्रेंचाइजी और राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी आमने-सामने थी। इस मैच में पार्ल रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। यह मौजूदा सीजन में उसकी पांचवीं और लगातार चौथी जीत है। वहीं डरबन सुपर जायंट्स की यह चौथी हार है। मैच में पहले खेलते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पार्ल रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 146/5 का स्कोर बनाया।
डरबन सुपर जायंट्स की टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रीटजके की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। इस दौरान ब्रीटजके जूझते दिखे और उन्होंने 29 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए। डी कॉक अच्छी लय में लग रहे थे और उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद नजर आ रही थी लेकिन वह भी अपने अर्धशतक के नजदीक जाकर आउट हो गए। उन्होंने 30 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन (5) और केन विलियमसन (3) जैसे पमुख बल्लेबाज भी सस्ते में ही आउट हो गए। वियान मुल्डर ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं जेजे स्मट्स ने 22 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। पार्ल रॉयल्स की तरफ से मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
पार्ल रॉयल्स को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर जो रुट पहले ही ओवर में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का जादू भी नहीं चला और वह 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। रुबिन हरमन ने तेजतर्रार पारी खेली और 22 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। मिचेल वान ब्यूरेन ने 41 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान डेविड मिलर के बल्ले से 24 रन आए। आखिरी में दिनेश कार्तिक ने नाबाद 9 और दयान गलीम ने नाबाद 1 रन बनाकर 18वें ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।