Dinesh Karthik on Pat Cummins Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में जबरदस्त सफलता दिलायी है। जिसमें पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप भी रहा। लेकिन पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा नहीं बल्कि किसी और को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं।
जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के लिए इस वक्त के बेस्ट कप्तान नहीं हैं। बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को मौजूदा दौर का सबसे अच्छा कप्तान करार दिया है। कार्तिक का मानना है कि पैट कमिंस दुनिया के सबसे एग्रेसिव क्रिकेटर हैं और वो एक ग्रुप को लीड करने के लिए सबसे अच्छे कप्तान माने जा सकते हैं।
दिनेश कार्तिक ने पैट कमिंस को इस वक्त का बताया सबसे बेस्ट कप्तान
दिनेश कार्तिक ने HeyCB के नए एपिसोड पर बात करते हुए कहा कि,
"मुझे लगता है कि वह ( पैट कमिंस) इस समय दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेटर हैं। और वह ऐसा बातचीत या गाली-गलौज से नहीं करते। वह अपनी बॉडी लैंग्वेज से, मीडिया से निपटने के तरीके से, मैच के बाद और मैच से पहले ऐसा करते हैं। उनमें अपनी टीम के एक ग्रुप को लीड करने की क्षमता है और मेरे लिए, वह इस समय दुनिया के नंबर एक कप्तान हैं।"
पैट कमिंस रहे हैं जबरदस्त सफल कप्तान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने जब से कंगारू टीम की कप्तानी संभाली है, उसके बाद से कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने से पहले पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था। तो साथ ही उसी साल कंगारू टीम ने उनकी अगुवाई में ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था। पैट कमिंस एक जबरदस्त कप्तान के रूप में उभरे हैं और वो ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार नए मुकाम पर ले जाने का काम कर रहे हैं।
पैट कमिंस अब श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। तो वहीं वो इस वक्त जिस तरह से चोटिल बताए जा रहे हैं। उसे देखते हुए उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संस्पेंस बना हुआ है।