Dinesh Karthik Joins Royals : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिनेश कार्तिक अब नई टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम ने साइन किया है। अब वो राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा लेंगे।
दरअसल साउथ अफ्रीका टी20 के आगामी सीजन में दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने अपने आपको अनुपलब्ध बताया है। इसी वजह से टीम के रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम नहीं था। शायद यही वजह है कि पार्ल रॉयल्स ने दिनेश कार्तिक को साइन कर लिया है, क्योंकि वह भी बटलर की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक दिनेश कार्तिक को पार्ल रॉयल्स ने साइन किया है और अब वो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
दिनेश कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। पिछले साल आरसीबी के लिए एलिमिनेटर मैच खेलने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसी वजह से वो अब विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कई सारी टीमों के लिए खेला था लेकिन यह पहली बार होगा जब वो विदेशी लीग में अपना दमखम दिखाएंगे।
आपको बता दें कि पार्ल रॉयल्स ने आगामी सीजन से पहले कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है। कप्तान डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी और एंडिले फेहलुकवायो के साथ-साथ क्वेना मफाका और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को पार्ल रॉयल्स ने रिटेन कर लिया है। इसके अलावा डेन विलास, इवान जोन्स, विहान लुब्बे और फेरिस्को एडम्स को रिलीज कर दिया गया है।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। पार्ल रॉयल्स को पिछले सीजन 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम ने क्वालीफायर में जगह बना ली थी। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल 9 जनवरी से होगा।