पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत के बावजूद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने वर्तमान टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। डोडा गणेश ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। केएल राहुल को जिस तरह से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया उससे वो बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक अगर श्रेयस अय्यर इंजरी का शिकार ना हुए होते तो फिर केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिलती जो सही फैसला नहीं था।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले श्रेयस अय्यर खेलने वाले थे लेकिन आखिरी कुछ लम्हों के दौरान उन्हें बैक में दिक्कत हुई और इसी वजह से वो बाहर हो गए और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। केएल राहुल ने इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 106 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग भी की और अपना पूरा फिटनेस साबित किया।
डोडा गणेश ने की टीम मैनेजमेंट की आलोचना
डोडा गणेश ने ट्वीट करते हुए इंडियन टीम मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने लिखा,
केएल राहुल को आखिर में टीम में शामिल किया गया। आप सबको पता है कि केएल राहुल का क्लास क्या है। आपने उनको वर्ल्ड कप के लिए भी विकेटकीपर बनाया है लेकिन आप उनको इसलिए खिला नहीं रहे थे क्योंकि इशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में एक अच्छी पारी खेल दी थी। ये थिंक-टैंक एकदम क्रेजी है और आप इस तरह से टीम नहीं बना सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।