Asia Cup 2023 खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पूरा पैकेज नजर आ रही है, इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर ने की तारीफ

Sri Lanka Asia Cup Cricket
भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब जीता

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी में रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 10 विकेट से मात दी।

भारत की जीत से इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर डॉमिनिक कोर्क (Dominic Cork) काफी प्रभावित हैं। उन्‍होंने कहा कि एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पूरा पैकेज नजर आ रही है, जिसके सभी विभाग मजबूत हैं।

कोर्क ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'हमने भारत और पाकिस्‍तान के बीच काफी मुकाबले देखे हैं। पीएसएल आ गया है और हम जानते हैं कि इससे पाकिस्‍तान क्रिकेट कितना मजबूत हुआ है। मगर एशिया कप में बांग्‍लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान की भी चुनौती थी। यह अच्‍छा टूर्नामेंट था और भारत ने आखिरकार खिताब जीता।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'भारत ने एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता। श्रीलंका को केवल 50 रन पर ऑलआउट किया। हां, प्रत्‍येक गेंद स्विंग हो रही थी, पिच पर अच्‍छा उछाल था, कुछ स्पिन भी मौजूद थी। कोलंबो की परिस्थितियां शानदार थी और इस दौरान कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।'

एक तरफ भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, तो दूसरी तरफ चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान की टीम आलोचनाओं से घिरी हुई है। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम का एशिया कप में सफर सुपर-4 राउंड में समाप्‍त हो गया था। पाकिस्‍तान को सुपर-4 राउंड में भारत के हाथों रिकॉर्ड 228 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसके बाद श्रीलंका ने भी आखिरी गेंद पर मुकाबला जीतकर पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट से बाहर किया।

डॉमिनिक कोर्क का मानना है कि पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने की दावेदार नहीं लगती, लेकिन उसे कोई हल्‍के में नहीं ले सकता है। कोर्क ने कहा, 'एशिया कप में कौन अच्‍छा दिखा? भारत और पाकिस्‍तान का प्रदर्शन मुझे ठीक लगा। हां पाकिस्‍तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्‍तान टीम वर्ल्‍ड कप खिताब जीत पाएगी। मगर आप उनको कभी हल्‍के में नहीं ले सकते हैं। वहीं आप भारत को देखें तो वो पूरा पैकेज नजर आता है। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको आप टीम में चाहते हो।'

Quick Links