Don Bradman unbreakable cricket records: क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनते और टूटे रहे हैं। हालांकि, कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी होते हैं जो बन तो जाते हैं लेकिन उनका टूटना बड़ा मुश्किल रहता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसी तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं जिन्हें किसी अन्य बल्लेबाज के लिए हासिल करना बड़ा कठिन होगा। ब्रैडमैन के नाम आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ना या उनकी बराबरी कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग असंभव है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर जिन्हें तोड़ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
#3 एक सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाला कप्तान
1936/37 में ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच टेस्ट मैचों की नौ पारियों में ही 810 रन बना दिए थे। उन्होंने इस सीरीज में दो बार शून्य पर आउट होने के अलावा तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए थे। ये आज भी कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उनके करीब केवल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ही पहुंच सके हैं जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ केवल छह पारियों में ही 752 रन बना दिए थे।
#2 एक ही टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन का रिकॉर्ड अदभुत रहा है। इस टीम के खिलाफ खेले 37 टेस्ट की 63 पारियों में उन्होंने 19 शतक लगाए हैं। इसके साथ ही 12 अर्धशतक भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। आज भी किसी एक ही टीम के खिलाफ यह किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक शतक हैं।
ब्रैडमैन के करीब केवल पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर पहुंचे हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट की 48 पारियों में 13 शतक लगाए हैं। वर्तमान बल्लेबाजों की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 और जो रूट ने भारत के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं। हालांकि इन दोनों के लिए भी ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड तोड़ना बहुत कठिन होगा।
#1 सबसे तेज 6000 टेस्ट रन
ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले 1000 रन तो धीमे बनाए थे लेकिन इसके बाद 2000 से लेकर 6000 रनों तक पहुंचने वाले वह आज भी सबसे तेज बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने 68वीं पारी में ही अपने 6000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। उनके बाद दूसरे सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज महान गैरी सोबर्स हैं जिन्होंने 111 परियां इसके लिए ली थी। स्मिथ भी 111 पारी में ही 6000 रन टेस्ट में बना चुके हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग असंभव होगा।