"नहीं लगा कि यह पूरी तरह सही है", टिम पेन मामले पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्‍पी

टिम पेन के कप्‍तानी छोड़ने के बाद पैट कमिंस को नया कप्‍तान बनाया गया है
टिम पेन के कप्‍तानी छोड़ने के बाद पैट कमिंस को नया कप्‍तान बनाया गया है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के नवनियुक्‍त टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि टिम पेन (Tim Paine) का कप्‍तानी छोड़ना सही नहीं था। टिम पेन के 2017 में महिला सहकर्मी को अश्‍लील संदेश भेजने वाला मामला सार्वजनिक हुआ, जिसके बाद पेन ने कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दिया।

Ad

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और क्रिकेट तस्‍मानीया ने पेन की घटना की जांच की और पाया कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की आचार संहिंता का उल्‍लंघन नहीं हुआ। हालंकि, मामला सार्वजनिक हो चुका था, तो पेन ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पद छोड़ने का फैसला लिया। उन्‍होंने आगामी एशेज सीरीज के लिए भी खुद को उपलब्‍ध नहीं बताया है। पेन ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया है।

द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए पैट कमिंस ने स्‍वीकार किया कि खिलाड़‍ियों और विशेषकर कप्‍तानों पर मैदान के अंदर और बाहर स्‍पष्‍ट रिकॉर्ड बरकरार रखने का दबाव होता है।

कमिंस ने कहा, 'पेन के मामले से समझ आया कि घर में लोग परेशान इसलिए हुए क्‍योंकि कप्‍तान बनने से पहले उन्‍होंने कई गलतियां की, जो मुझे नहीं लगता कि पूरी तरह उचित है। हम पर जिम्‍मेदारी है और विशेषकर कप्‍तान के रूप में हम पर पैनी निगाहें होती हैं। मगर मुझे लगता है कि आपको लोगों को बढ़ने की जगह देना चाहिए, ताकि वो सीखे। गलती करें और उससे सबक लेकर बेहतर बने।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह बड़ी बात होगी कि कोई व्‍यक्ति जिंदगी में कभी गलती ही नहीं करे। पुरानी बातों से उन्‍हें जोड़े और 10 साल पहले वो कैसे थे, उससे वर्तमान का तकाजा लगाए, यह भी गलत है। उन्‍हें पहचानिए कि वह अब कैसे हैं।'

टिम पेन घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण: ग्रेग चैपल

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान ग्रेग चैपल ने कहा कि टिम पेन सेगा दुर्भाग्‍यपूर्ण था और मीडिया रिएक्‍शन बहुत ज्‍यादा थी। पेन के बारे में बातचीत करते हुए चैपल ने कहा, 'यह पूरी चीज दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मुझे नहीं लगता कि इसमें से कोई विजेता हो सकता है या कुछ। मैं जरूर स्‍वीकार करूंगा कि मीडिया रिएक्‍शन बहुत ज्‍यादा था। टिम पेन को कुछ सुनवाई से गुजरना पड़ा और किसी भी गलत चीजों से स्‍पष्‍ट हुई।'

चैपल ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पुराने विवादों से कुछ सीखा नहीं है। चैपल ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद थी कि हमें मार्क वॉ और शेन वॉर्न वाली घटनाओं से सीखना चाहिए था और हमें राजनीति से सीखने की जरूरत है कि आप किसी चीज को जला नहीं सकते और उम्‍मीद करते हैं कि यह दूर चला जाए। यह फिर लौटकर आता है। बेहतर होगा कि उससे करार करें और जो भी सजा या जिस चीज की जरूरत होगी, उसका उपयोग करके उससे आगे बढ़ें। क्‍योंकि जब भी आप किसी चीज को दबाने की कोशिश करेंगे तो यह बाद में आएगी और बुरी लगेगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications