"मुझे नहीं लगता है कि मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक की वनडे टीम में वापसी होगी"

Pakistan v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने दो अनुभवी खिलाड़ियों शोएब मलिक (Shoaib Malik) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सलमान बट्ट ने कहा है कि हफीज और मलिक की वनडे टीम में वापसी अब काफी मुश्किल है और इन दोनों को इस फॉर्मेट में टीम में शामिल नहीं करना चाहिए।

सलमान बट्ट के मुताबिक शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट की कई सालों तक सेवा की है। हालांकि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि आप मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को दोबारा पाकिस्तान की वनडे टीम में देख पाएंगे। अब नए खिलाड़ियों को टीम में आना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की काफी सालों तक सेवा की है और अपना काम बखूबी किया है।

मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था

आपको बता दें कि मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। दोनों ही खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। शोएब मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और दिखा दिया था कि उनके अंदर काफी दमखम बाकी है।

वहीं मोहम्मद हफीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से रेस्ट ले लिया था। जबकि शोएब मलिक को इस टूर के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए उन्होंने खुद को अनुपलब्ध बताया। अपने बेटे के बीमारी की वजह से उन्होंने ऐसा किया।

सलमान बट्ट ने कहा कि अब मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे खिलाड़ियों को फ्यूचर के लिए तैयार किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के मैचों के लिए फहीम अशरफ के नाम का भी सुझाव दिया है।

Quick Links