आईपीएल में शनिवार को मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं। इस मैच में उन्हें एक जीत की तलाश होगी। जीत किसी भी टीम को लेकिन दोनों में से एक टीम ऐसी रहेगी जिसका खाता इस मैच में भी नहीं खुल पाएगा। केकेआर को मुंबई इंडियंस ने हराया था और हैदराबाद को आरसीबी ने हराया था। इस मैच से जुड़े फैतेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
संभावित एकादश
कोलकाता नाइटराइडर्स
सुनील नारेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, सिद्धेश लाड, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्द कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टोक, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
मैच डिटेल
कोलकाता नाइटराइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, मैच 8
26 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी में पिच शानदार खेल रही है। बल्लेबाजों के लिए इसमें मदद है और पहली पारी के दौरान खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। स्पिनरों को भी मदद है और बल्लेबाज भी शॉट खेल सकते हैं। कुल मिलकर एक संतुलित पिच इस मैच के लिए अबुधाबी में देखने को मिल सकती है। पहले टॉस जीतने पर बल्लेबाजी कानिर्णय सही होगा।
KKR vs SRH IPL 2020 Dream11 Fantasy Suggestions
![](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/445b6-16010370654163-800.jpg 1920w)
Fantasy Suggestion #1:
दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ओइन मॉर्गन, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, शिवम मावी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- सुनील नारेन
Fantasy Suggestion #2:
जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, ओइन मॉर्गन, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल्म सुनील नारेन, मोहम्मद नबी, शिवम मावी, राशिद खान, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- ओइन मॉर्गन