आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी और इस बार उनके सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है। यह वही किंग्स इलेवन पंजाब है जिसने विराट कोहली की आरसीबी को पिछले मैच में बुरी तरह से हराया है। किंग्स इलेवन पंजाब की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी दिग्गज टीम को हराया है। दोनों टीमों के बीच शारजाह के छोटे मैदान पर एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन अपडेट के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रियान पराग, डेविड मिलर, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल/करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम/मुरूगन अश्विन, रवि बिश्नोई, शेल्डन कोट्रेल, मोहम्मद शमी।
मैच डिटेल
राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, मैच 9
27 सितम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिछले मैच की दोनों पारियों में 200 रन बने थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 रन तो बनाने ही होंगे क्योंकि पिच एकदम सपाट है और बाउंड्री छोटी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जा सकती है क्योंकि पिछले तीन मैचों से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच में हार रही है। स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों की पिटाई होनी तय नजर आती है।
RR vs KXIP IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
केएल राहुल, संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवटिया, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर।
कप्तान- केएल राहुल, उपकप्तान- स्टीव स्मिथ
Fantasy Suggestion #2:
केएल राहुल, जोस बटलर, करुण नायर, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवटिया, रवि बिश्नोई, शेल्डन कोट्रेल, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर।
कप्तान- जोस बटलर, उपकप्तान- ग्लेन मैक्सवेल