आईपीएल में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में उन दो टीमों का आमना-सामना होगा जो टॉप चार से बाहर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्लास वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उनका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। उधर हैदराबाद में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन कुछ नहीं कर पा रहे हैं। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होगा क्योंकि अब प्लेऑफ़ का रास्ता कठिन हो रहा है। इस आर्टिकल में मैच से सम्बंधित ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
संभावित एकादश
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन/जेम्स नीशम, रवि बिश्नोई, मुरुगन आश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियाम गर्ग, अब्दुल समाद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा।
मैच डिटेल
किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद, मैच 43
24 अक्टूबर 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में कुछ मैचों में बढ़िया रन बने हैं और कई बार गेंदबाजों को मदद मिली है। टूर्नामेंट का आखिरी पड़ाव आने वाला है, ऐसे में पिच में धीमापन आया है। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास अच्छा स्कोर का मौका रहेगा। बाद में बल्लेबाजी करते हुए यह धीमी हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना उचित कहा जा सकता है।
KXIP vs SRH IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, प्रियाम गर्ग, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, टी नटराजन, रवि बिश्नोई।
कप्तान- क्रिस गेल, उपकप्तान- जॉनी बेयरस्टो
Fantasy Suggestion #2: केएल राहुल, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, प्रियाम गर्ग, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन होल्डर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, संदीप शर्मा, जेम्स नीशम।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- क्रिस गेल