रविवार को डबल हेडर मैचों का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने ही अपने-अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि इस मैच में खास बात यह होगी कि मुकाबला शारजाह के छोटे मैदान पर होगा जहाँ छक्कों की बारिश देखी गई है। इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद की तुलना में काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि मैच में जो टीम बेहतर खेलेगी उसी की जीत होनी है। मैच से जुड़े फैंटेसी अपडेट और ड्रीम इलेवन के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
टीमें
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियाम गर्ग, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा/सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन।
मैच डिटेल
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद, मैच 17
4 अक्टूबर, 2020, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजों के इस इस आईपीएल में तीनों मैदानों में सबसे बेस्ट पिच यहाँ की है। गेंदबाजों को मशक्कत ही करनी पड़ेगी और बल्लेबाजों के छक्के देखने को मिलेंगे। छोटा स्कोर बनाने वाली टीम के जीतने के कोई आसार यहाँ नहीं है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने या बाद में बल्लेबाजी करने का कोई असर नहीं होगा। बड़ा स्कोर बनाने पर ही कुछ संभावनाएं होगी।
MI vs SRH IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ईशान किशन, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर, अब्दुल समाद, हार्दिक पांड्या ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, राशिद खान।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- हार्दिक पांड्या।
Fantasy Suggestion #2: किरोन पोलार्ड, जॉनी बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर, अब्दुल समाद, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, राशिद खान।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक।