आईपीएल में रविवार को दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, वहीँ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सीजन का यह 45वां मैच होगा। मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीतकर प्लेऑफ़ की जगह पक्की करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपना पूरा जोर मैच पर लगाने का प्रयास करेगी। हालांकि जिस टीम का प्रदर्शन धाकड़ होगा, जीत उसकी ही होगी। देखना होगा दोनों टीमों की क्या रणनीति रहती है। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, श्रेयस अय्यर/मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा/सौरभ तिवारी, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव। ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
मैच डिटेल
राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस, मैच 45
25 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी में पिच धीमी हुई है लेकिन बल्लेबाजी के लिए यह अब भी बेहतर है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाकर मैच जीत सकती है। तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच में मदद देखी जा सकती है। हालांकि बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। नई गेंद के बाद बल्लेबाजी आसान रहने की संभावना भी है।
RR vs MI IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, राहुल चाहर, श्रेयस अय्यर।
कप्तान- संजू सैमसन, उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल तेवतिया।
कप्तान- बेन स्टोक्स, उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव