आईपीएल को रविवार को डबल हेडर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन का यह 35 वां मैच होगा। केकेआर को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म इस टीम के काम नहीं आ रही है। दोनों टीमों को जीत की राह पर लौटना है। इसके लिए बेहतर खेलने की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताया गया है।
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टोक, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियाम गर्ग, अभिषेक शर्मा/विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
कोलकाता नाइटराइडर्स
राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन/कुलदीप यादव, शिवम मावी/लोकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
मैच डिटेल
सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स, मैच 35
18 अगस्त, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी में पिछले मैच के दौरान एक सपाट पिच देखने को मिली थी। हालांकि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ ही इसमें बदलाव जरुर आया है। पहले की तरह ज्यादा रन यहाँ नहीं बनेंगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए पिच अब भी बेहतर है। स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों की गेंद यहाँ रिवर्स स्विंग हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।
SRH vs KKR IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, दिनेश कार्तिक, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, नितीश राणा, प्रियाम गर्ग, आंद्रे रसेल, राशिद खान, पैट कमिंस, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- नितीश राणा।
Fantasy Suggestion #2: जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, ओइन मोर्गंल, प्रियाम गर्ग, आंद्रे रसेल, राशिद खान, पैट कमिंस, संदीप शर्मा, खलील अह्म्स, वरुण चक्रव्रती।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- राशिद खान।