सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल इस सीजन का अंतिम लीग मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम पहले स्थान के साथ प्लेऑफ़ में जा चुकी है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को यह मैच जीतना ही होगा अन्यथा वह बाहर होंगे और केकेआर की टीम अंदर आ जाएगी। टॉप तीन टीमें निर्धारित हो चुकी है लेकिन चौथी टीम के लिए केकेआर और हैदराबाद में से कोई एक होगी। मुंबई इंडियंस इस सीजन सबसे अलग ही दिखी है। अन्य टीमों को देखें तो वे इनसे पीछे हैं। मुंबई को हराना हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में मैच से जुड़ी ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी कॉक/क्रिस लिन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह/सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, मिचेल मैक्लैनेघन, जसप्रीत बुमराह/धवल कुलकर्णी।
मैच डिटेल
सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, मैच 56
3 नवम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैचों से देखा गया है कि शारजाह की पिच धीमी हुई है। बल्लेबाजों के लिए यहाँ रन बनाना आसान नहीं है। पहली पारी के दौरान गेंदबाजों के लिए स्विंग रहेगी। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय सही होगा। टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय यहाँ लिया जा सकता है। मैदान छोटा है लेकिन पिच में अब ज्यादा ख़ास बात नहीं रही।
SRH vs MI IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:इशान किशन, रिद्धिमान साहा, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, राशिद खान।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- किरोन पोलार्ड
Fantasy Suggestion #2: इशान किशन, केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, मिचेल मैक्लैनेघन, राशिद खान।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव