बाबर आजम की दीवानी है यह एक्ट्रेस, नेशनल टीवी पर किया प्यार का इजहार; कही बड़ी बात 

दुआ जाहरा
बाबर आजम और दुआ जाहरा की तस्वीर (photo credit: instagram/babarazam,,duaazahra__)

Dua Zahra confess love for Babar Azam: जब भी हैंडसम और चार्मिंग खिलाड़ियों की बात होती है, तो हर किसी की ज़ुबां पर पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का नाम भी जरूर आता है। फिट पर्सनालिटी और गुड लुकिंग क्रिकेटर की लाखों लड़कियां दीवानी हैं। बाबर आजम चाहे खराब फॉर्म में रहें या फिर अच्छे, फैंस के दिल में उनकी जगह अभी तक कोई नहीं ले पाया है। बाबर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल वह सिंगल हैं, लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।

इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नाम भी शामिल है। खबरें तो यहां तक थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, हालांकि बाद में ये सब महज अफवाह साबित हुईं। वहीं अब फैंस की तरह बाबर आजम की एक एक्ट्रेस भी दीवानी हो गई और उसने अपने प्यार का इजहार नेशनल टीवी पर कर दिया।

दुआ जाहरा ने नेशनल टीवी पर बाबर आजम के लिए कही ये बात

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस दुआ जाहरा हाल ही में ‘द नाइट शो विद आयाज सामू’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। जहां उनसे उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए गए। इसी दौरान दुआ से पूछा गया कि वह किस तरह के शख्स को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहती हैं। इस पर बिना सोचे-समझे (जैसे उन्होंने पहले से डिसाइड कर रखा हो) उन्होंने कहा कि वह किसी क्रिकेटर को लाइफ पार्टनर बनाना चाहेंगी।

इस पर उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी क्रिकेटर पर क्रश है, जिसे वह लाइफ पार्टनर के रूप में देखती हों। इस पर दुआ थोड़ी शर्माकर और बेबाक होकर बाबर आजम का नाम लेती हैं। इस पर मजे लेते हुए उनसे पूछा जाता है कि क्रिकेट टीम में और भी क्रिकेटर्स हैं, सिर्फ बाबर ही क्यों? इस पर दुआ कहती हैं कि और भी क्रिकेटर्स हैं, लेकिन दिल सही तरह से जब आता है तो एक पर ही आता है। सबकी पसंद की बात है। दुआ ने आगे कहा कि मुझे क्रिकेट देखना पसंद है, और जब लोग बाबर आजम को ट्रोल करते हैं तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।

आपको बता दें कि दुआ जाहरा कराची की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस हैं। दुआ सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications