Sri Lanka T20 Squad: इसी महीने श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। श्रीलंका के इस दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज का पहला मैच 28 दिसंबर को माउंट मॉनगनुई में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया। 16 सदस्यीय इस टीम में दुनिथ वेल्लालागे जगह बनाने से चूक गए हैं।
श्रीलंका ने अपने स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में हुई घरेलू टी20 सीरीज में दल का हिस्सा थे। पिछले कुछ समय में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से वाहवाही बटोरने वाले दुनिथ वेल्लालागे टीम में शामिल नहीं किया गया है।
उनके शामिल ना किए जाने की कोई वजह सामने नहीं आई है। न्यूजीलैंड की कंडीशंस में उनकी गेंदबाजी ज्यादा उपयोगी साबित नहीं होती। शायद यही वजह रही कि उनको ड्राप किया गया है। वेल्लालागे मौजूदा समय में जाफना टाइटन्स के लिए लंका टी10 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
इस स्क्वाड में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस और असलांका बल्लेबाजी के मुख्य विकल्प रहेंगे। चामिंडू विक्रमसिंघे हाल के दौरों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
भानुका राजपक्षे ने हाल ही में अबू धाबी टी10 और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई पिछली सीरीज में औसत प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि दिनेश चांदीमल को भी टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाजी आक्रमण में महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पहले दो टी-20 मैच 28 और 30 दिसंबर को माउंट मॉनगनुई में खेले जाएंगे, जबकि अंतिम मैच 2 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का स्क्वाड
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।