Sri Lanka vs India Dunith Wellalage Record: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और कोच गौतम गंभीर को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
इस पूरी सीरीज में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज सीरीज के तीनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वहीं श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया है।
दुनिथ वेल्लालागे के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे ने इस सीरीज में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। बल्लेबाजी करते हुए दुनिथ वेल्लालागे ने तीन मैचों में 108 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए। इनमें से 5 विकेट दुनिथ वेल्लालागे ने सीरीज के तीसरे मैच में हासिल किए। जिसके चलते अब दुनिथ वेल्लालागे भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में एक से ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।
तीसरे मैच में फिर फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी
सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है। जिसके चलते टीम इंडिया को तीसरे मैच में 110 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने फिर से फैंस को निराश किया। कोहली तीसरे मैच में 20 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई। दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया का यही हाल था।