3 श्रीलंकाई खिलाड़ी जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बन सकते हैं टीमों की पसंद, भारतीय टीम को कर दिया चारों खाने चित 

दुनिथ वेल्लालागे भी कई फ्रेंचाइजी के रडार पर हो सकते हैं (Photo Credit: iplt20.com, Getty Images)
दुनिथ वेल्लालागे भी कई फ्रेंचाइजी के रडार पर हो सकते हैं (Photo Credit: iplt20.com, Getty Images)

Sri Lanka vs India: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कोलंबो में खेली गई, जिसमें मेजबान टीम ने 2-0 से जीत हासिल की और भारतीय टीम को चारों खाने चित कर दिया। इस सीरीज में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी बेहद ही अच्छे फॉर्म में दिखे और उन्होंने भारतीय टीम को जमकर तंग किया। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है।

इस सीरीज में कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच टाई होने के बाद 2-0 से जीत हासिल कर ली। उन खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजर टिकी रहेगी। आइए जानते हैं उन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों की पसंद बन सकते हैं।

3. चरित असलंका

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले चरित असलंका को कप्तान नियुक्त किया और इसका फायदा भी हुआ। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इस सीरीज में 2.86 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 8.66 की औसत से 6 विकेट चटकाए और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके अलावा, उन्होंने 3 मैचों में 49 रन भी बनाए। इस सीरीज में बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन वह मध्यक्रम में तेजतर्रार बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और पिछले दो सालों से श्रीलंकाई टीम की पहली पसंद में से एक रहे हैं। इसीलिए, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन पर कई टीमों की नजर रह सकती है।

2. जेफ्री वेंडरसे

34 वर्षीय अनुभवी स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को इस सीरीज के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया था। उन्हें दूसरे वनडे में वानिन्दु हसरंगा के बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और उन्होंने मुकाबले में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। वेंडरसे ने उस मैच में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारत के जबड़े से जीत छीन ली। इसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे में भी 2 विकेट हासिल किया। वेंडरसे ने सीरीज में 4.46 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 8.37 की औसत से 8 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे। आईपीएल में कई टीमों को अच्छे स्पिनर की तलाश रहेगी, ऐसे में कुछ को वेंडरसे में दिलचस्पी हो सकती है।

1. दुनिथ वेल्लालागे

युवा श्रीलंकाई आलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 5.30 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए तीसरे वनडे में 5/27 के करियर बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ 15.28 की औसत से 7 विकेट चटकाए और सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

बता दें कि वेल्लालगे ने पहले मुकाबले में शानदार नाबाद अर्धशतक भी लगाया था और 2 विकेट भी चटकाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 54 की औसत से 108 रन बनाए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वेल्लालागे ने दिखाया कि वह गेंद और बल्ले दोनों से कारगार साबित हो सकते हैं। इसी वजह से आगामी मेगा ऑक्शन में उनके लिए भी कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now