Durbar Rajshahi Overseas Players have refused to Play: मौजूदा समय में बांग्लादेश में BPL 2024-25 का आयोजन हो रहा है। अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच टूर्नामेंट की टीम दरबार राजशाही को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ियों ने 34वें मैच में खेलने से मना कर दिया, जो कि रंगपुर राइडर्स के खिलाफ हो रहा है। इसके पीछे की वजह जानकर आपको भी हैरानी होगी।
दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
बता दें कि विदेशी खिलाड़ियों ने ये फैसला इस वजह से लिया है क्योंकि फ्रेंचाइजी द्वारा अभी तक उन्हें बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। टॉस के दौरान कप्तान तस्कीन अहमद ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आज के मैच में हमारी टीम की प्लेइंग 11 में कोई भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
बीपीएल के नियमों के अनुसार, इस सत्र में किसी भी टीम को अपनी एकादश में कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना जरूरी है। लेकिन इस मामले को देखते हुए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने घरेलू खिलाड़ियों वाली इस प्लेइंग 11 को मंजूरी दे दी।
इस सीजन में दरबार राजशाही की टीम में रयान बर्ल, मोहम्मद हारिस, मार्क देयाल, मिगुएल कमिंस और लाहिरू समरकून जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों को उनकी कुल सैलरी का केवल एक-चौथाई भुगतान किया गया है।
वहीं, बीसीबी के नियमों के अनुसार फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट के दौरान अपने कुल बकाया का कम से कम 75% भुगतान करना होगा। फ्रेंचाइजी ने अपने स्थानीय खिलाड़ियों को तब तक कुछ भी भुगतान नहीं किया, जब तक उन्होंने विरोध नहीं किया। कुछ हफ्ते पहले विदेशी खिलाड़ियों ने इसी वजह से चटगांव में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।
राजशाही टीम के मालिक रहमान को भी उस समय चटगांव होटल में परेशानी का सामना करना पड़ा, जब वे समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पाए। टीवी रिपोर्ट्स में दिखाया गया कि उनके होटल के कमरे के बाहर एक सुरक्षाकर्मी तैनात था और जिस कार का वे इस्तेमाल कर रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया।