Shahid Afridi Praises Bangladesh Sarees: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इन दिनों BPL को लेकर बांग्लादेश में हैं। आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी BPL फ्रेंचाइजी चिट्टागॉन्ग किंग्स के मेंटर और ब्रांड एंबेसडर हैं। शाहिद अफरीदी की मेंटरशिप में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जर्नलिस्ट को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। जर्नलिस्ट ने उनसे उनकी टीम के बारे में कई सवाल किए, जिनके वह बखूबी जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए जो सबसे मजेदार बात बताई, वह उस खास चीज के बारे में रही, जिसके लिए बांग्लादेश फेमस है। इस चीज के लिए शाहिद अफरीदी की वाइफ और बेटी ने भी डिमांड की है। आपको बताते हैं, वह क्या चीज है।
शाहिद अफरीदी की वाइफ और बेटी ने की खास डिमांड
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जर्नलिस्ट शाहिद अफरीदी से उनके खेल से लेकर उनकी टीम के बारे में काफी सवाल कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने शाहिद अफरीदी से पूछा कि बांग्लादेश की सबसे अच्छी चीज आपको क्या पसंद है। इस पर शाहिद अफरीदी कहते हैं, "बांग्लादेश की साड़ियां बहुत अच्छी होती हैं, मेरी वाइफ और बेटी अंशा दोनों ने ही मुझसे कहा था कि जब मैं यहां से आऊं तो उनके लिए साड़ियां लेकर आऊं। उनकी यह दिली इच्छा है।" वहीं, वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि शाहिद अफरीदी बेटियों की परवरिश पर काफी ध्यान देते हैं, उनका मानना है कि जब एक मां पढ़ी-लिखी होगी, तभी बच्चों का भविष्य अच्छा होगा।
इंटरव्यू के दौरान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश की मेहमान नवाजी की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने वहां की खाने-पीने की अच्छी चीजों के बारे में बताया। साथ ही चिट्टागॉन्ग किंग्स टीम के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन की भी बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि चिट्टागॉन्ग किंग्स टीम के किस खिलाड़ी को खेलते हुए देखकर उन्हें अपने करियर की याद आती है। इस पर शाहिद अफरीदी कहते हैं, "टीम में सभी खिलाड़ी नए हैं, सभी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन अगर बेहतरीन की बात करें तो उस्मान काफी अच्छा खेल रहे हैं।"