न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, प्रमुख गेंदबाज हुआ बाहर

Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 3
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 3

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच इस समय टेस्ट सीरीज (NZ vs SL) का आयोजन किया जा रहा है पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक खेला गया जहाँ मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर 2 विकेटों से जीत हासिल की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से वेलिंग्टन में शुरू हुआ है और इसकी समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जायेगी मेहमान टीम श्रीलंका के लिए इन लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा बाहर हो गए हैं। चमीरा की हाल ही में एंकल सर्जरी हुई थी लेकिन चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि दौरे तक तेज गेंदबाज फिट हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चमीरा की हालिया प्रोग्रेस संतोषजनक नहीं है, इसी वजह से वह अब न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जायेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना शामिल होंगे। वहीँ टी20 स्क्वाड में आखिरी समय में प्रमोद मदुशन को शामिल किया गया।

इसके अलावा दो साल से ज्यादा समय के बाद अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज की सफ़ेद गेंद की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने 2021 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। वहीं लम्बे समय से कुछ कारणों से बाहर रहने वाले कुसल परेरा की भी वापसी हुई है। हालाँकि, टी20 स्क्वाड से विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर लसिथ क्रॉसपुले को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से होगी। वहीँ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जायेगा ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की सफ़ेद गेंद की टीम इस प्रकार है :

वनडे टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, सहान अराचचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, चमीका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना।

टी20 टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, कुसल जनिथ परेरा, लसिथ क्रॉसपुले, सादीरा समरविक्रमा, नुवानिडु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालगे, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, चमीका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, प्रमोद मदुशन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment