क्रिकेट न्यूज: ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Enter caption

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2016 में खेला था और इसके बाद से ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए कुल मिलाकर 270 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। 2016 की टी20 विश्व कप जीत में भी वो टीम का हिस्सा थे।

एक बयान जारी कर ब्रावो ने कहा कि आज मैं अधिकारिक रूप से क्रिकेट जगत को बताना चाहता हूं कि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 14 साल पहले मैंने वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था। मुझे वो दिन अब भी अच्छी तरह याद है जब जुलाई 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मुझे वेस्टइंडीज की कैप मिली थी। उस समय मेरे अंदर जो उत्साह और ललक थी उसे मैंने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान बरकरार रखा। मैं अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।

गौरतलब है ड्वेन ब्रावो ने वेस्टंडीज के लिए 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें 31.42 की औसत से 2200 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 113 रन रहा। वहीं 164 वनडे मैचों में 25.36 की औसत से ब्रावो ने 2968 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 112 रन रहा। टी20 करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 66 टी20 मैचों में 24.29 की औसत से 1142 रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट मैचों में उनके नाम 46, वनडे मैचों में 199 और टी20 मैचों में उनके नाम 52 विकेट दर्ज हैं। वो वेस्टइंडीज के एक जबरदस्त ऑलराउंडर थे। हालांकि वो आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 लीगों में जरुर खेलते रहेंगे।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications