Bravo messaged Gautam Gambhir for tips: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटोर बनाया है। इससे पहले गौतम गंभीर इस भूमिका में दिखाई देते थे जो अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच बन चुके हैं। नए सीजन की शुरुआत से पहले ब्रावो ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कई बार गंभीर को मैसेज किए हैं। ब्रावो का कहना है कि वह गंभीर से कुछ अहम चीजें जानने के लिए उनके पास मैसेज कर चुके हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले सीजन में टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए मजबूती से खेले।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह गौतम गंभीर की विरासत का सम्मान करते हैं, लेकिन वह इस भूमिका में अपने तरीके भी अपनाएंगे। वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने गंभीर से सलाह ली थी।
ब्रावो ने कहा, मुझे लगता है कि गंभीर का अपना तरीका था। मेरी अपनी शैली है। हम दोनों अपने-अपने तरीके से सफल हैं। मैंने निश्चित रूप से उन्हें कई बार मैसेज किए हैं। मैं इन लोगों पर बहुत अधिक निर्भर रहूंगा क्योंकि उनके पास एक सफल तरीका था। यह महत्वपूर्ण है कि हम उस तरीके का पालन करें। मुझे लगता है कि पिछले सीजन में उनके द्वारा की गई कुछ अच्छी चीजों को जानने की कोशिश न करना मेरे लिए निराशाजनक होगा। टीम का कोर वही है।
पिछले सीजन चैंपियन बनने वाली KKR की लीडरशिप में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। टीम को पिछले सीजन चैंपियन बनने वाले श्रेयस अय्यर अब जा चुके हैं और अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। 2022 में रहाणे KKR के लिए खेल चुके हैं लेकिन उस सीजन सात मैचों में वह केवल 133 रन बना सके थे। रहाणे की कप्तानी में KKR अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेगी। पिछले कुछ समय में रहाणे काफी शानदार फॉर्म में चल भी रहे हैं। KKR मे जब वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये देकर नीलामी में खरीदा था तब उम्मीद थी कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इसके विपरीत काम किया है।