क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स (Earl Eddings) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एडिंग्स ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया है। एडिंग्स ने देश की क्रिकेट शासकीय ईकाई के साथ 13 साल का अपना नाता तोड़ा। उन्होंने घोषणा की है कि वह दोबारा निदेशक पद पर नियुक्त नहीं होना चाहते हैं।
मौजूदा सीए निदेशक रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया है और वो ही गुरुवार की एजीएम की देखरेख करेंगे। वह एक नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अंतरिम आधार पर भी पद संभालेंगे।
एडिंग्स 13 साल तक सीए निदेशक रहे। दक्षिण अफ्रीका में न्यूलैंड्स में बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण डेविड पीवर के इस्तीफे के बाद से एडिंग्स 2018 से चेयरमैन भी हैं।
एडिंग्स के हवाले से सीए की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक के रूप में मुझे जिस खेल से प्यार है, उसकी सेवा करने में सक्षम होना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। उस समय और विशेषकर चेयरमैन के रूप में मेरे समय में हमने कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता हासिल की। इसमें न्यूलैंड्स घटना के बाद दोबारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की इज्जत और विश्वास का निर्माण करना शामिल है।'
महिलाओं की खेल में प्रगति ने एडिंग्स को किया खुश
एडिंग्स ने आगे कहा, 'मुझे पिछली गर्मियों में एक बेहद सफल भारतीय दौरे का आयोजन करने और एशेज के आगे बढ़ाने के लिए कोविड-19 की चुनौतियों से पार पाने के हमारे सामूहिक प्रयासों पर विशेष रूप से गर्व है। पिछले सालों में महिलाओं के खेल की प्रगति में शामिल होना शानदार रहा। महिला टी20 विश्व कप और महिला बिग बैश लीग के जारी होने से लड़कियों ने इस खेल में हिस्सा लेना शुरू किया। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के साथ रिश्ते मजबूत करके काफी खुश हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे इस्तीफ के बाद राज्य और क्षेत्र संघ एकजुट होकर काम करें और क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में मिलकर काम करें। इससे 2021-22 सीजन से पहले खेल पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।'
एडिंग्स ने आगे कहा, 'मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने खेल के समर्थन में कड़ी मेहनत की। चेयरमैन के मेरे कार्यकाल के दौरान- मेरे साथी निदेशक, पूरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम, खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन, राज्य व क्षेत्र क्रिकेट संघ, हमारे कमर्शियल व अंतरराष्ट्रीय पार्टनर और सभी क्लब सदस्य व वोलिंटर को धन्यवाद देता हूं।'